

ड्रैगन के सिरवाला सितार तिब्बती जाति का परम्परागत वाद्ययंत्र है। जिनेवा में तिब्बती संगीतकार ने ड्रैगन के सिरवाले सितार वाद्ययंत्र की आवाज़ के साथ मधुर प्रस्तुति पेश की, जिसे सुनकर दर्शकों को लगता है कि उन्हें छिंगहाई तिब्बत पठार पर ले जाया गया हो। इसके अलावा तिब्बती नर्तकों द्वारा प्रस्तुत《आंडो की लड़की》नाम के नृत्य ने छिंगहाई प्रांत के आंडो क्षेत्र में तिब्बती महिलाओं की सुन्दरता और नम्रता दिखाई गई। नृत्य《झील के तट पर》दर्शकों को छिंगहाई झील तक पहुंचाया गया हो। इस वर्ष 28 वर्षीय तिब्बती लड़की छाई श्यांगत्सो मौजूदा सांस्कृतिक प्रस्तुति की अध्यक्षता और नृत्य अभिनेत्री है। अपनी पहली स्विटजरलैंड यात्रा से वो बहुत खुश है और आशा है कि अपनी प्रस्तुति से तिब्बती संस्कृति से ज्यादा विदेशी दर्शकों को अवगत कराएगी। तिब्बती नर्तकी छाई श्यांगत्सो ने कहा:"तिब्बती लोग अतिथियों के सम्मान औऱ सत्कार में अतिथियों को मदिरा पिलाते हैं। इसी दिन की प्रस्तुति में तिब्बती जाति का परम्परागत मदिरा गान भी शामिल है। हम अपने नाच गाने के माध्यम से तिब्बती जाति की संस्कृति और लोगों को सीधी सादी भावना दिखाना चाहते हैं।"
छिंगहाई प्रांत के हाईपेई घास-मैदान कला मंडल की स्थापना वर्ष 2008 में हुई, जिसमें सभी अभिनेता और अभिनेत्री प्रांत के पशुपालन क्षेत्र से आए चरवाहे हैं। पेशेवर कलात्मक प्रशिक्षण न पाने के बावजूद उनके पास तिब्बती जाति की जन्म से पैदा हुई नाचने और गाने की क्षमता होती है। उनके मधुर गीतों और सुन्दर नृत्यों से विदेशी लोगों के लिए चीनी संस्कृति को समझने की खिड़की खुल गई। जिनेवा स्थित रूसी प्रतिनिधि मंडल के उप प्रतिनिधि अंद्रेइ निकिफ़ोरोव ने प्रस्तुति कार्यक्रम देखने के बाद हमारे संवाददाता से कहा कि तिब्बती नाचगाने और परम्परागत वस्त्र के माध्यम से उन्होंने सीधे तौर पर तिब्बती संस्कृति की समझ पाई है। निकिफ़ोरोव ने कहा:"प्रस्तुति बहुत शानदार है और मुझे बहुत पसंद है। चीन में अलग-अलग संस्कृति होती है। आज हमने पहले से प्राप्त अलग संस्कृति की जानकारी हासिल की है। पहले मैंने तिब्बती संस्कृति के बारे में सुन था, लेकिन आज पहली बार इसे देखा। प्रस्तुति बहुत अच्छी है।"

मौजूदा सांस्कृतिक और कलात्मक प्रस्तुति कार्यक्रम देखने आए बहुत से अतिथियों ने कहा कि चीन सरकार ने तिब्बती भाषा और तिब्बती संस्कृति के संरक्षण की बड़ी कोशिश की है और कारगर उपलब्धियां भी हासिल की है।















