
राजदूत ल्यू चङमिन का कहना है:"तिब्बती जाति की संस्कृति बहुत रंगारंग है, जिसमें नृत्य, चित्रकला, तिब्बती चिकित्सा और खान-पान शामिल हैं। चीन सरकार हमेशा श्रेष्ठ तिब्बती संस्कृति के संरक्षण और विकास पर ध्यान देती है। आज हम बहुत से तिब्बती सांस्कृतिक और कलात्मक अभिनय देख सकते हैं। इस बार की प्रस्तुति तिब्बती जाति की परम्परागत संस्कृति दिखाई दे रही है। आशा है कि आप लोग इस का पूरा आनंद उठाएंगे और महसूस करेंगे तिब्बती जाति की बुद्धि और चीन सरकार द्वारा इस जाति की संस्कृति के संरक्षण के लिए की गई कोशिशें।"















