Web  hindi.cri.cn
"नए युग में प्रवेश" नामक गीत
2011-07-06 12:48:33

यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। श्रोताओं को ललिता का नमस्कार। इस साल पहली जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ है। पिछले 90 सालों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व के चलते चीन में बड़ा परिवर्तन आया है। चीन घोर गरीबी से छुटकारा पाकर एक समृद्ध देश बन गया है, चीनी लोग अपमान व अत्याचार की शिकंजा तोड़कर स्वतंत्रता और सम्मान के साथ खड़े हो गए हैं और सुखक जीवन बिता रहे हैं। "नए युग में प्रवेश" नामक गीत में चीनी लोगों का यह इतिहास वर्णित किया गया है। आज के इस कार्यक्रम में आप सुनेंगे यह गीत।

सन् 1999 में चीन के परंपरागत वसंतोत्सव की पूर्व संध्या में चीनी सेंट्रल टेलीविजन स्टेशन पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में गीत "नए युग में प्रवेश" पहली बार दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुआ। इसके बाद यह गीत लोकप्रिय होकर जल्द ही देश भर में प्रचलित हो गया।

प्रस्तुत गीत में मातृभूमि, जनता व सभी सुन्दर चीजों पर लोगों का गहरा प्यार प्रतिबिंबित हुआ है। गीत के बोल इस प्रकार हैं: तुम से कहना चाहती हूं कि हम अत्यन्त ओजस्वी हैं, तुम्हें बताना चाहती हूं कि जीवन से हमारा अपार प्यार है, मेहनती व बहादुर चीनी लोग बुलंद हौसले के साथ नए युग में प्रवेश कर गए हैं। ओ, नए युग में प्रवेश कर चुके हैं हम बुलंद हौसले के साथ, "पूर्व में लालिमा छाया" नामक गीत से प्रेरित होकर हम अपने भाग्य के आप मालिक बन गए हैं, "वसंत की कहानी" सुनाते हुए हमारा जीवन फलता फूलता होता जा रहा है, सुफल हुआ यह सुधार व खुले द्वार की नीति का, नए युग में प्रवेश कर रहे हैं हम, उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर हैं हम।

गीत के बोल में चर्चित "पूर्व में लालिमा छाया" व "वसंत की कहानी" दो गानों के नाम हैं। पहला गीत गत शताब्दी के 40 वाले दशक में बनाया गया था। इस गीत में जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध के दौरान चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व तत्कालीन नेता माओ त्से-तुंग के प्रति चीनी लोगों का आभार प्रकट होता है। और दूसरा गाना "वसंत की कहानी" गत शताब्दी के 90 वाले दशक में सुधार व खुले द्वार की नीति व इसके डिजाइनर चीनी नेता तंग श्याओ पिंग के प्रति चीनियों की गहरी सद्भावना प्रकट करने के लिए बनाया गया था। वर्ष 1949 में नए चीन की स्थापना हुई और चीनी लोग अपने भाग्य के आप मालिक बन गए हैं और सन् 1978 में चीन में सुधार व खुले द्वार की नीति लागू की गई, जिससे चीनी लोग दिन ब दिन समृद्ध होते जा रहे हैं। 1999 में रचित गीत "नए युग में प्रवेश" में चीन के नए युग में प्रवेश की यथार्थ स्थिति का वर्णन किया गया है, जिसमें दो सदियों की संधिवैली में बीते इतिहास का सिंहावलोकन किया गया है व भविष्य में देश को और समृद्ध बनाने पर चीनी लोगों का विश्वास व्यक्त होता है।

अब हम एक साथ सुनेंगे मशहूर चीनी गायिका चांग ये की आवाज़ में प्रस्तुत यह गीत "नए युग में प्रवेश"।

यह गीत दिन ब दिन लोकप्रिय होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि गीत के बोल सुबोध हैं, धुन मधुर है और लय आकर्षक है, जिसमें नए युग में प्रवेश हो चुके चीनी लोगों की खुशहाल जीवन के लिए अथक प्रयास करने की भावना अभिव्यक्त हुई है।

व्यापक गायिकाएं इस गीत को अपनी गायन शैली में गाती हैं। अब हम एक साथ अन्य एक संस्करण का "नए युग में प्रवेश" नामक गीत सुनेंगे।

2009 में नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन की हांगकांग गायिका ल्यांग योंग छी ने भी "नए युग में प्रवेश" गाया। लीजिए सुनिए उन की आवाज़ में यह गीत।

अच्छा दोस्तो, इस मधुर गीत के साथ साथ हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त हुआ है। अब आज्ञा दें, नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040