चिन ज़ुआंगलुंग डोमिनिकन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे

2024-08-13 13:28:20

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 13 अगस्त को इस बात की घोषणा की कि डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम लुइस अबिनाडर के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष दूत और उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री चिन ज़ुआंगलुंग, 16 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रपति अबिनाडर के नए कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सैंटो डोमिंगो जाएंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम