इस वर्ष चीन का नागरिक उड्डयन यात्री यातायात रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद है
इस वर्ष की पहली छमाही में, चीन के कुल नागरिक उड्डयन परिवहन कारोबार, यात्री परिवहन मात्रा, और कार्गो व मेल परिवहन मात्रा में साल 2019 की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 11.9 प्रतिशत, 9 प्रतिशत और 18.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पूरे वर्ष में यात्री परिवहन मात्रा 70 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जो एक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाएगी।
यह आंकड़े चीनी नागरिक उड्डयन प्रशासन के प्रशासक सोंग चियोंग ने 13 अगस्त को आयोजित दूसरी एशिया-प्रशांत विमानन सुरक्षा संगोष्ठी में बताया है। यह संगोष्ठी चीनी नागरिक उड्डयन प्रशासन, उड़ान सुरक्षा कोष और सिंगापुर के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 अगस्त तक पेइचिंग में आयोजित की जा रही है। इस दौरान, विमानन सुरक्षा चुनौतियों और पहलों पर चर्चा की जाएगी और सुरक्षा प्रबंधन अनुभव व अभ्यास साझा किया जाएगा।
सोंग चियोंग के मुताबिक, चीन का नागरिक उड्डयन परिवहन लगातार 19 वर्षों से दुनिया में दूसरे स्थान पर है, जिसने वैश्विक हवाई परिवहन विकास में 20 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है। वर्तमान में, चीन में 4,335 परिवहन विमान और 262 परिवहन हवाई अड्डे हैं। कुल हवाई अड्डे की क्षमता 1.6 अरब यात्रियों तक पहुँचती है। ड्रोन की वार्षिक उड़ान दसियों लाख घंटों तक पहुँचती है। नए पंजीकृत ड्रोनों की कुल संख्या प्रति माह 1 लाख की दर से बढ़ रही है।
(श्याओ थांग)