पेरिस ओलंपिक में चीन के शानदार प्रदर्शन का राज़

2024-08-12 15:48:49

फ्रांसीसी शैली वाले रंग बिरंगे कार्यक्रम,हर्षोल्लास और विदाई के माहौल में 33वां ग्रीष्म ओलंपिक खेल समारोह रविवार की रात पेरिस में समाप्त हुआ ।चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल ने अंत में 40 स्वर्ण ,27 रजत और 24 कांस्य पदक जीते ,जो ग्रीष्म ओलंपिक में भाग लेने के बाद चीन के बाहर सबसे अच्छा रिकार्ड है ।स्वर्ण पदक तालिका में चीन अमेरिका के साथ पहले स्थान पर रहा और कुल पदकों की दृष्टि से चीन दूसरे स्थान पर है।

पेरिस ओलंपिक में अपनी परंपरागत और बढ़त वाली इवेटों की स्पर्द्धा में चीन का वर्चस्व बरकरार रहा ,जिसने पदक तालिका में चीन का शीर्ष स्थान सुनिश्चित करने के लिए मजबूत आधार रखा । ड्रीम टीम से मशहूर चीनी गोताखोरी टीम ने सभी 8 स्वर्ण पदक अपने नाम किये ।चीनी टेबल टेनिस टीम ने भी पहली बार सभी पाँच स्वर्ण पदक हासिल किये ।चीनी पुरुष टेबल टेनिस टीम के कप्तान मा लोंग ने अपने करियर में छठा ओलंपिक स्वर्ण पदक पाया ,जो सर्वाधिक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले चीनी खिलाड़ी बन गये ।चीनी निशानेबाजी टीम और चीनी भोरत्तोलन टीम ने अपना दबदबा दिखाकर क्रमशः पाँच स्वर्ण पदक बटोरे ।इस तरह महज इन चार इवेंटों में चीन ने अपने आधे से अधिक स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

पेरिस ओलंपिक में कई चीनी युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया ,जिन्होंने देश का नाम रोशन किया ।17 वर्षीय हुआंग युथिंग और 19 वर्षीय शंग लीहाओ ने निशानेबाजी की मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल में दबाव झेलकर चीन को इस ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक दिलाया ।इस के बाद शंग लीहाओ ने पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में ओलंपिक रिकार्ड तोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया ।शूटिंग रेंज के बाहर शंग लीहाओ एक बहुत शांत लड़का है ।उसका शौक फिल़ॉसफी श़ॉट वीडियो देखना है ।17 वर्षीय छुएं होंगछान पेरिस ओलंपिक की महिला 10 मीटर प्लेटफार्म में चैंपियनशिप बनाए रखने में सफल रहीं ।उन्होंने अपनी साथी के साथ महिला डबल दस मीटर प्लेटफार्म का खिताब भी जीता ।निसंदेह चीनी तैराक फान चेनले युवा खिलाड़ियों में सबसे चमकदार हैं ।उन्होंने पुरुष 100 मीटर फ्री स्टाइल के फाइनल में विश्व रिकार्ड तोड़ कर स्वर्ण पदक जीता । चार दिन बाद अपने 20वें जन्म दिन पर उन्होंने अपने साथियों के साथ 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले में उलटफेर कर शक्तिशाली अमेरिकी टीम को हराकर खिताब जीता ,जिसने इस इवेंट में अमेरिका के 40 सालों के स्वर्ण पदक के एकाधिकार को तोड़ दिया ।

संबंधित विशेषज्ञों के विचार में पेरिस ओलंपिक समेत चतुर्मुखी अंतरराष्ट्रीय खेल समारोहों में चीन की बड़ी सफलता के पीछे चार मुख्य कारण हैं ।पहला ,चीन में खेल कार्य आर्थिक व सामाजिक विकास का एक अहम अंग माना जाता है ।केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय सरकारों तक की कार्य योजना में खेल कार्य का अहम स्थान होता है ।मसलन वर्ष 2019 में चीन सरकार ने खेल की शक्ति का निर्माण कार्यक्रम जारी किया ,जिसमें कहा गया कि वर्ष 2035 तक खेल प्रबंधन व्य़वस्था और प्रबंधन की क्षमता का आधुनिकीकरण पूरा किया जाएगा ,नियमित रूप से व्यायाम करने वाले लोगों की संख्या कुल आबादी की 45 प्रतिशत से अधिक होगी ,प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल की चतुर्मुखी शक्ति व अंतरराष्ट्रीय प्रभाव में बड़ी उन्नति होगी और खेल उद्योग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का स्तंभ जैसा उद्योग बनेगा ।दूसरा ,चीन में खेल प्रतिभाओं की खोज और प्रशिक्षण का संपूर्ण तंत्र स्थापित किया गया हैं ।स्कूल के खेल प्रशिक्षण से बाल शौकिया खेल स्कूल ,शहरी व प्रांतीय टीम तक एक नेटवर्क होता है ,जहां राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिभाएं तैयार की जाती हैं ।उदाहरण के लिए पेरिस ओंलपिक के महिला भारोत्तोलन 59 किग्रा वर्ग की स्वर्ण पदक विजेता लुओ शिफांग प्राइमरी स्कूल की पांचवीं कक्षा में अपने खेल अध्यापक द्वारा पायी गयी कि उनमें भारोत्तोलन अभ्यास की बड़ी संभावना है ।फिर अध्यापक की सिफारिश से वे स्थानीय बाल खेल स्कूल में शामिल हुईं और कुछ समय के बाद प्रांतीय टीम में शामिल करायी गयीं ।कहा जा सकता है कि अधिकांश चीनी खिलाड़ियों को बाल खेल स्कूल का अनुभव है ।तीसरा ,चीन खेल के विकास में खुलेपन व अंतरराष्ट्रीय सहयोग को महत्व देता है ।चीनी पेरिस ओलंपिक प्रतिनिधि मंडल में कई विदेशी कोचों के चेहरे थे ।चीनी महिला मुक्केबाजी टीम ने इस बार तीन स्वर्ण पदक जीते ।उनकी सफलता क्यूबाई कोचों की मदद से अलग नहीं हो सकती ।चीनी महिला हॉकी टीम ने एक मूल्यवान रजत पदक जीता ,जो बॉल इवेंट में चीन का सबसे अच्छा परिणाम है ।टीम की मुख्य कोच आस्ट्रेलियाई कोच एलिसन अन्नान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।चौथा ,जनजीवन के सुधार और सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन के साथ चीन में व्यायाम करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और खेल कार्य के विकास का वातावरण अच्छे से अच्छा हो रहा है ।यह चीनी प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल के विकास का मूल आधार है । (वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम