चीनी ओलंपिक प्रतिनिधिमंडल के लिये बधाई संदेश
चीनी राज्य परिषद ने 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल को बधाई संदेश भेजा।
बधाई पत्र में कहा गया है कि 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में चीनी खिलाड़ियों ने बड़ी मेहनत से 40 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक और 24 कांस्य पदक जीते। उन्होंने मातृभूमि और चीनी लोगों के लिये सम्मान जीता। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद हार्दिक बधाई और संवेदना देते हैं।
वर्तमान ओलंपिक खेलों में प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने चीनी खेल भावना और ओलंपिक भावना का विकास करते हुए बड़ी मेहनत से प्रतिस्पर्धा की। चीनी खिलाड़ियों ने विभिन्न देशों और क्षेत्रों के खिलाड़ियों के साथ निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की, मित्रवत आदान-प्रदान किया और मित्रता बढ़ायी। इससे पूरी दुनिया के सामने चीन की शक्ति व शैली का प्रदर्शन किया गया और चीन की आवाज व चीन की भावना का प्रचार-प्रसार किया गया। चीनी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी चीनी लोग उत्साहित हुए।
आशा है कि आप लोग मजबूत खेलकूद देश बनाने के लक्ष्य की दिशा में लगातार नयी ऊंचायी पर पहुंचेंगे और नागरिकों में खेलकूद के प्रति उत्साह बढ़ाएंगे, ताकि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश बनाने और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का महान कार्य बढ़ाने में नया योगदान किया जाए।
(ललिता)