सुधार और खुलेपन पर लगातार जोर दे रहा है चीन

2024-08-11 17:02:54

चीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है। चीन द्वारा लिए जाने वाले फैसलों और चीन में होने वाली हर गतिविधि पर दुनिया की नजर रहती है। चीन ने गत 80 के दशक में खुलेद्वार की नीति अपनायी, जिससे चीन ने व्यापक तौर पर विकास किया। चीन ने इतना तेज विकास किया कि उसकी पूरे विश्व में चर्चा होती है। वैसे चीन में लगातार खुलेपन और निवेशकों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जा रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में हाल के दिनों में इस दिशा में काम जारी है। जैसा कि हम जानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण लगभग हर देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई। विभिन्न देशों में विकास की गति धीमी हो गयी। लेकिन चीन ने महामारी के प्रकोप के बीच भी अर्थव्यवस्था को बहाल करने में अहम भूमिका निभायी।

हालांकि अभी भी वैश्विक मंदी और सुस्ती की आशंका खत्म नहीं हुई। लेकिन चीन में सुधार और खुलेपन पर फोकस बना हुआ है। जानकार कहते हैं कि चीन ने जिस तरह सुधारों को और गहरा करने पर ध्यान दिया है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए। इसके साथ ही चीन नवाचार करने के मामले में पीछे नहीं है, वह परंपरागत तरीकों के साथ-साथ आधुनिक तकनीक को अपनाने में अग्रणी बना हुआ है।

विशेषज्ञ कहते हैं कि व्यापक रूप से सुधार को और गहरा करने के चीन के प्रयास चीनी आधुनिकीकरण के लिए मजबूत प्रेरणा और संस्थागत समर्थन प्रदान करेंगे। वहीं ये प्रयास वैश्विक विकास के लिए और अधिक समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएंगे, क्योंकि चीन खुलेपन के माध्यम से सुधारों को और मजबूत करने में लगा हुआ है।

हाल में इस बारे में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें सीपीसी की 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में लिए गए निर्णयों आदि के बारे में चर्चा की गयी। संगोष्ठी में शामिल प्रतिनिधियों ने जोर देते हुए कहा कि चीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के इस सवाल का जवाब दे दिया है कि क्या वैश्विक आर्थिक विकास के मुख्य इंजनों में से एक के रूप में चीन बाकी दुनिया के लिए खुला रहेगा।

जाहिर है कि चीन का खुलापन बहुत मायने रखता है, क्योंकि चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसके साथ ही चीन अंतरराष्ट्रीय सहयोग का विस्तार कर रहा है और उच्च मानक वाली खुली अर्थव्यवस्था के लिए नए संस्थानों का विकास करते हुए खुलेपन की अपनी क्षमता को बढ़ाना जारी रखे हुए है। जाहिर है कि चीन का प्रयास दुनिया के सभी देशों के लिए अधिक बाजार, निवेश, विकास और सहयोग के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही वैश्विक आर्थिक सुधार और विकास को गति देगा, और वैश्विक विकास में चीनी अंतर्दृष्टि, इनपुट और शक्ति का योगदान देगा।

यह कहने में कोई दो राय नहीं है कि चीन विश्व अर्थव्यवस्था के इंजन के रूप में अहम योगदान दे रहा है। उसके लिए चीन ने सुधार और खुलेपन का रास्ता बंद नहीं किया है, बल्कि यह और अधिक चौड़ा होता जा रहा है, जो कि पूरे विश्व के लिए एक अच्छा संकेत है।

(अनिल पांडेय)

रेडियो प्रोग्राम