चीन ने अमेरिकी नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी के असली चेहरे का पर्दाफाश किया

2024-08-10 16:11:52

चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी कर अमेरिकी नेशनल एंडोमेंट फोर डिमोक्रेसी (एनईडी) के असली चेहरे का पर्दाफाश किया।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि एनईडी अमेरिकी सरकार का सफेद दस्ताना है। लंबे समय से वह कथित लोकतंत्र बढ़ाने के बहाने से दूसरे देश का पख्तापलट करने ,दूसरे देश के आंतरिक मामले में दखलंदाज़ी करने, विभाजन व मुकाबला को उकसावा देने, दुष्ट विचार फैलाने में लगा हुआ है। उसने दूसरे देशों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की कड़ी निंदा मिली है।

इधर कुछ साल एनईडी ने अपना तरीका बदल कर शांति, विकास, सहयोग व साझी जीत के ऐतिहासिक धारा के विरुद्ध निरंतर दूसरे देश में घुसपैठ ,बर्बाद व तख्तापलट करना जारी रखा ।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्तमान में एनईडी का पर्दाफाश करने की जरूरत है, ताकि विभिन्न देश इससे सतर्क रहे और एक साथ विश्व शांति व विकास और अंतर्राष्ट्रीय न्याय व निष्पक्ष की सुरक्षा की जाए।

(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम