सीजीटीएन सर्वेः वैश्विक उत्तरदाताओं को अमेरिकी डोपिंग विरोधी एजेंसी की संदिग्ध काररवाई पर संदेह
चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन से जारी एक सर्वे के परिणामों से जाहिर है कि 95.57 प्रतिशत वैश्विक उत्तरदाताओं का विचार है कि अमेरिकी डोपिंग विरोधी एजेंसी पर सम्बंधित मामले छिपाने और अमेरिकी खिलाड़ियों को पनाह देने की कार्रवाई मौजूद होने पर संदेह है।
ध्यान रहे इस मार्च में अमेरिकी एथलीट एरियांग क्नाइटन की डोपिंग जांच में प्रतिबंधित दवा का तत्व पाया गया, लेकिन अमेरिकी डोपिंग विरोधी एजेंसी ने मीट प्रदूषण के बहाने से उन्हे छूट दी। विश्व डोपिंग विरोधी एजेंसी ने हाल ही में बयान जारी कर कहा कि ऐसी कार्रवाई सम्बंधित नियमों के विरुद्ध है।
सीजीटीएन के सर्वे के अनुसार 90.15 प्रतिशत लोगों के विचार में अमेरिका द्वारा क्नाइटन को पेरिस ओलंपिक में हिस्सेदारी की अनुमति देने से न्यायपूर्ण व निष्पक्ष प्रतियोगिता का सिद्दांत बर्बाद किया गया है। 96.5 प्रतिशत लोगों ने अमेरिकी दोहरे मापदंड की आलोचना की।
इसके अलावा सर्वे में 91.61 प्रतिशत लोगों को बड़ा संदेह है कि अमेरिकी खेल जगत में दवा का दुरुपयोग करने वाली व्यवस्थित समस्या मौजूद है। 95.63 प्रतिशत लोगों ने विश्व डोपिंग विरोधी एजेंसी से सम्बंधित अमेरिकी विभागों की निगरानी मजबूत करने की अपील की।
(वेइतुंग)