ली छ्यांग ने केरल में भूस्खलन पर भारतीय पीएम को संवेदना संदेश भेजा
2024-08-03 18:59:52
3 अगस्त को चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने केरल में भूस्खलन आपदा पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवेदना संदेश भेजा।
इस दौरान ली छ्यांग ने कहा कि वे केरल में भूस्खलन आपदा के बारे में जानकर चिंतित हैं। जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। मैं चीन सरकार की ओर से पीड़ितों के परिवारों और घायलों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।
चंद्रिमा