चीन ने नया उच्च-कक्षा इंटरनेट सेवा उपग्रह लांच किया

2024-08-02 11:01:56

चीन ने 1 अगस्त की रात दक्षिण पश्चमी चीन के शी छांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांग मार्च 3बी वाहक रॉकेट से सफलतापूर्वक एक नया उच्च कक्षा इंटरनेट सर्विस उपग्रह लांच किया। उपग्रह सुचारू रूप से निर्धारित कक्षा में प्रविष्ट हुआ और प्रक्षेपण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह लांगमार्च श्रृंखलात्मक वाहक रॉकेट की 529वीं उड़ान है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम