चीन सरकार ने केंद्रीय प्राकृतिक आपदा राहत कोष में 37.8 करोड़ युआन तत्काल आवंटित किए

तूफान जेमी और इसके अवशिष्ट परिसंचरण से भारी बारिश, बाढ़ व भूवैज्ञानिक आपदाओं के प्रति, 31 जुलाई को, चीनी वित्त मंत्रालय और चीनी आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने हबेई, ल्याओनिंग, चिलिन, चच्यांग, फ़ुच्येन, हुनान, क्वेइचो, युन्नान और कानसु आदि 9 प्रांतों के आपातकालीन बचाव व आपदा राहत को समर्थन देने के लिए केंद्रीय प्राकृतिक आपदा राहत कोष के 37.8 करोड़ युआन आवंटित किए। इस केंद्रीय प्राकृतिक आपदा राहत कोष का मुख्य उपयोग आपदा-ग्रस्त कर्मियों को खोजना, बचाव करना, पुनर्वास करना एवं स्थानांतरित करना, खतरों को खत्म करना, क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत करना आदि आपात प्रतिक्रिया के लिये किया जाएगा।
चीनी वित्त मंत्रालय ने संबंधित प्रांतीय वित्त विभागों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए तुरंत धन आवंटित करने का आदेश किया। संबंधित प्रांतीय वित्त विभागों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन राहत कोष की व्यवस्था और कोष की जरूरतों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। साथ ही उन्हें संबंधित जरूरत और मांग सुनिश्चित करने के उपाय करने चाहिए। इसके अलावा, उन्हें सभी आपदा राहत कोष का इस्तेमाल आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावित लोगों के बीच करने के लिए आपदा राहत कोष की निगरानी को प्रभावी ढंग से मजबूत करना चाहिए।
(हैया)


