चीनी रक्षा मंत्रालय ने पीएलए की स्थापना की 97वीं वर्षगांठ के लिए भव्य सत्कार समारोह किया
31 जुलाई को चीनी रक्षा मंत्रालय ने पेइचिंग जन वृहद भवन में चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 97वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया।
चीनी रक्षा मंत्री तोंग चुन ने सत्कार पर भाषण देते हुए पीएलए व सशस्त्र पुलिस के सभी सदस्यों, सेना के नागरिक कर्मचारियों, रिजर्व बल के सदस्यों और मिलिशिया को त्योहार की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएलए नये ऐतिहासिक वक्त पर आगे बढ़ रही है। पीएलए शी चिनफिंग के सैन्य सशक्तिकरण विचार के मार्गदर्शन में चीनी विशेषता वाले सैन्य सशक्तिकरण के रास्ते पर चलेगी। पीएलए राष्ट्रीय हितों की डटकर सुरक्षा करेगी और हर वक्त किसी भी तरह की विभाजन गतिविधि रोकने और उसे तोड़ने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि चीनी सेना विभिन्न देशों की सेनाओं के साथ व्यावहारिक व मैत्रीपूर्ण सहयोग चलाएगी और एक साथ चिरस्थाई शांति व व्यापक सुरक्षा वाले बेहतर विश्व का निर्माण करने को तैयार है।
(वेइतुंग)