चीन ने फिलीपींस द्वारा अमेरिका को मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात करने की अनुमति देने का विरोध किया

2024-07-31 21:09:47

31 जुलाई को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। फिलीपींस द्वारा अमेरिका को मध्यम दूरी की मिसाइलें तैनात करने की अनुमति देने की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि इस बात पर चीन ने कई बार अपने रुख पर प्रकाश डाला है। अमेरिका को मध्यम दूरी की मिसाइलों को तैनात करने की अनुमति देकर, फिलीपींस क्षेत्रीय तनाव को बढ़ावा देने और भू-राजनीतिक टकराव और हथियारों की प्रतिस्पर्धा को भड़काने के लिए बाहरी ताकतों के साथ सहयोग कर रहा है। इस क्षेत्र को शांति और समृद्धि की जरूरत है, न कि मध्यवर्ती मिसाइलों या टकराव की।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने घोषणा की कि अमेरिका फिलीपींस को अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए 50 करोड़ डॉलर की धनराशि प्रदान करेगा। इसकी चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर एक पक्ष नहीं है और उसे चीन और फिलीपींस के बीच समुद्र से संबंधित मुद्दों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम