चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन 2024 फोरम चीन-अफ्रीका संबंधों के विकास के लिए नये क्षेत्र खोलेगा
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 30 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्वास है कि चीन और अफ्रीका के संयुक्त प्रयासों से, चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन 2024 फोरम पूरी तरह से सफल होगा, चीन-अफ्रीका संबंधों के विकास के लिए नये क्षेत्र खोलेगा और चीन व अफ़्रीका के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में एक नया अध्याय लिखेगा।
चीन-अफ्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन 2024 फोरम 4 से 6 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा। लिन च्येन ने कहा कि यह चीन-अफ़्रीका सहयोग शिखर सम्मेलन वर्ष 2018 फोरम के बाद दूसरी बार है कि चीन और अफ़्रीका के नेता फिर पेइचिंग में एकत्र होंगे। चीन और अफ्रीका दोस्ती, सहयोग और भविष्य पर चर्चा करने के लिए "आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने और उच्च स्तरीय साझे भविष्य वाले चीन-अफ्रीका समुदाय का निर्माण करने के लिए हाथ मिलाएं" विषय पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उधर चीन से संबंधित टिप्पणियों के संबंध में जापानी और अमेरिकी विदेश मंत्रियों और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2" बैठक से संयुक्त वक्तव्य की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि "विस्तारित धमकी" शीत युद्ध का एक उत्पाद है। अमेरिका और जापान के बीच परमाणु निवारण सहयोग को मजबूत करने से क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा और परमाणु प्रसार और परमाणु संघर्ष के खतरे बढ़ेंगे।
चंद्रिमा