चीन का माल व्यापार दुनिया के पहले स्थान पर

2024-07-30 16:29:20

चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय ने 30 जुलाई को उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने के बारे में न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया।

इस मौके पर चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से चीन के विदेशी व्यापार में औसत वार्षिक वृद्धि करीब 16 खरब युआन रही, जो एक मध्यम आकार के देश के कुल वार्षिक आयात और निर्यात के बराबर है।

बताया जाता है कि चीन का कुल माल व्यापार लगातार सात सालों से दुनिया के पहले स्थान पर रहा। चीन 150 से अधिक देशों और क्षेत्रों का मुख्य व्यापारिक साझेदार बना है। चीन में विदेशी कंपनियों की संख्या वर्ष 2012 की तुलना में करीब दो गुना अधिक है। इन आंकड़ों से जाहिर है कि 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीन के विदेशी व्यापार का पैमाना और अधिक रहा, संरचना बेहतर बनी और जीवन शक्ति मजबूत हो गयी है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम