यूक्रेन संकट पर चीन शटल कूटनीति के चौथे दौर को अंजाम देगा

2024-07-26 18:41:49

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग के अनुसार, चीन हाल ही में यूक्रेन संकट पर शटल कूटनीति के चौथे दौर को अंजाम देने के लिए यूरेशियाई मामलों के लिए चीनी सरकार के विशेष प्रतिनिधि ली हुई को भेजेगा।

26 जुलाई को राजधानी पेइचिंग में एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, माओ निंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य और एक जिम्मेदार प्रमुख देश के रूप में, चीन हमेशा संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध रहा है।

उनके अनुसार, 28 जुलाई से शुरू होकर, ली हुई ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे और यूक्रेन संकट पर चीन शटल कूटनीति के चौथे दौर की शुरुआत करेंगे। इस अवधि के दौरान, वे वर्तमान स्थिति और शांति वार्ता प्रक्रिया पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए "ग्लोबल साउथ" के महत्वपूर्ण सदस्यों से मिलेंगे और शांति वार्ता की बहाली के लिए परिस्थितियों को बनाने के लिए स्थिति को शांत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

(श्याओ थांग)  

रेडियो प्रोग्राम