संबंधित देशों को किसी भी तरीके से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में "परमाणु साझाकरण" व्यवस्था की प्रतिकृति नहीं बनानी चाहिए- चीन

2024-07-26 18:41:05

रिपोर्ट के अनुसार, चीन शस्त्र नियंत्रण व निरस्त्रीकरण संघ और चीन परमाणु रणनीतिक योजना अनुसंधान संस्थान ने 25 जुलाई को जिनेवा में "परमाणु अप्रसार संधि" के 11वें समीक्षा सम्मेलन की दूसरी तैयारी बैठक के आयोजन के दौरान नाटो के "परमाणु साझाकरण" मुद्दे पर एक थीम वाली बैठक आयोजित की, बैठक में "नाटो के परमाणु साझाकरण 'परमाणु अप्रसार संधि' के उल्लंघन का विश्लेषण" रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट में नाटो के "परमाणु साझाकरण" की वैधता पर सवाल उठाया गया है।

इसके संदर्भ में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 26 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय परमाणु निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार प्रणाली की आधारशिला के रूप में "परमाणु अप्रसार संधि" को मजबूती से कायम रखता है।

चीनी प्रवक्ता के मुताबिक, चीन ने संबंधित देशों से आग्रह किया कि वे शीत युद्ध की मानसिकता और शून्य-राशि के खेल को त्याग कर "परमाणु साझाकरण" व्यवस्था को समाप्त करें, यूरोप में तैनात बड़ी संख्या में परमाणु हथियारों को वापस लें, और किसी भी तरीके से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में "परमाणु साझाकरण" व्यवस्था की प्रतिकृति नहीं बनाएं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम