चीन पूर्वी तिमोर के साथ संबंधों को उन्नत करने के लिए तैयार है

2024-07-26 17:07:21

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 26 जुलाई को एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्वी तिमोर के राष्ट्रपति ख़ोसे रामोस होर्ता की चीन यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीन पूर्वी तिमोर के साथ वर्तमान यात्रा के अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है ताकि दोनों देशों के बीच पारंपरिक मैत्री को लगातार विकसित किया जा सके, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा किया जा सके, दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को उन्नत किया जा सके और नए विकास को प्राप्त किया जा सके।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर, पूर्वी तिमोर के राष्ट्रपति ख़ोसे रामोस होर्ता 28 से 31 जुलाई तक चीन की राजकीय यात्रा पर आएंगे। माओ निंग के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के बाद यह ख़ोसे रामोस होर्ता की पहली चीन यात्रा है और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद पूर्वी तिमोर के राष्ट्रपति की पहली चीन यात्रा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग उनके स्वागत के लिए एक समारोह आयोजित करेंगे। दोनों देशों के नेताओं के बीच वार्ता होगी। (मीनू)

रेडियो प्रोग्राम