पेरिस ओलंपिक खेलों में चीनी टीम की सबसे युवा सदस्य

2024-07-25 10:55:05

वर्ष 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज पिछले महीने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित हुई। इसमें चीनी महिला खिलाड़ी चंग हाओहाओ को पेरिस ओलंपिक खेलों में स्केटबोर्ड की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला।

11 वर्षीय चंग हाओहाओ चीनी स्केटबोर्ड टीम की सबसे युवा सदस्य है। बचपन से ही चंग को खेलना बहुत पसंद था। सात साल की उम्र में स्केटबोर्ड पर चंग हाओहाओ ने बड़ी रुचि दिखायी। कुछ समय प्रशिक्षण लेने के बाद उसने वर्ष 2020 में आयोजित 14वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया और स्केटबोर्ड के क्वालीफाइंग दौर में 60 में से 13वें स्थान पर रही। कठिन प्रशिक्षण के चलते चंग हाओहाओ धीरे-धीरे चीन की शीर्ष स्केटबोर्डर बन गयी।

जब से स्केटबोर्डिंग सीखना शुरू किया, चंग हाओहाओ का सपना ओलंपिक खेलों में भाग लेना रहा है। पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज की तैयारी करने के लिये उसने बहुत मेहनत की।

चंग हाओहाओ हाल में प्राइमरी स्कूल से पास हुई। उसने कहा कि ओलंपिक खेलों में भाग लेने का कोई दबाव नहीं है। एक ग्यारह वर्षीय लड़की के लिए ओलंपिक खेल प्रदर्शन करने का मंच जैसा है। इससे और अधिक लोग उसे जानेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम