वांग यी पूर्वी एशिया सहयोग पर विदेश मंत्रियों के सिलसिलेवार सम्मेलनों में भाग लेंगे और लाओस का दौरा करेंगे

2024-07-23 17:07:40

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 23 जुलाई को घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी 25 से 27 जुलाई तक लाओस के वियनतियाने में होने वाले चीन-आसियान (10+1) विदेश मंत्रियों के सम्मेलन, आसियान और चीन, जापान और दक्षिण कोरिया (10+3) विदेश मंत्रियों के सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन, आसियान क्षेत्रीय मंच के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे और आधिकारिक तौर पर लाओस का दौरा किया।

माओ निंग ने कहा कि धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि और बढ़ते भू-राजनीतिक संघर्षों की वर्तमान पृष्ठभूमि के तहत, पूर्वी एशिया की समग्र स्थिति स्थिर है, और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र को विकास का इंजन और सहयोग का उच्च क्षेत्र बनाना इस क्षेत्र के सभी देशों के लोगों की समान आकांक्षा है।

चीन विदेश मंत्रियों के सिलसिलेवार सम्मेलनों के माध्यम से सभी पक्षों के बीच आम सहमति बनाने और अक्टूबर में होने वाले पूर्वी एशिया सहयोग नेताओं के सिलसिलेवार सम्मेलनों के लिए राजनीति और परिणाम तैयार करने के लिए तत्पर है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम