बातचीत और परामर्श के माध्यम से सुलह हासिल करने में फिलिस्तीन के विभिन्न पक्षों का समर्थन करता है चीन

2024-07-22 16:45:25


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 22 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। एक रिपोर्टर ने पूछा कि चीन द्वारा आयोजित फिलिस्तीन के विभिन्न पक्षों के बीच सुलह वार्ता का दूसरा दौर हाल ही में पेइचिंग में हो रहा है, क्या इस संबंध में कुछ जानकारी दे सकते हैं?

माओ निंग ने कहा कि चीन हमेशा फिलिस्तीनी लोगों के वैध राष्ट्रीय अधिकारों को बहाल करने के न्यायोचित कार्य का दृढ़ता से समर्थन करता है, बातचीत और परामर्श के माध्यम से सुलह हासिल करने में फिलिस्तीन के विभिन्न पक्षों का समर्थन करता है और एकता व एकजुटता हासिल करने और एक स्वतंत्र देश की स्थापना में फिलिस्तीन का समर्थन करता है। चीन ने इसके लिए निरंतर प्रयास किए हैं और करता रहेगा। विशिष्ट स्थिति के संबंध में, चीन उचित समय पर जानकारी जारी करेगा। (मीनू)

रेडियो प्रोग्राम