प्रथम चीन पिकलबॉल टूर का दूसरा पड़ाव शीआन में शुरू हुआ
2024-07-21 17:02:40
"लीनिंग कप" प्रथम चीन पिकलबॉल टूर का दूसरा पड़ाव 20 जुलाई को चीन के शैनशी प्रांत के शीआन शहर में शुरु हुआ।
उस दिन महिला एकल, पुरुष युगल और महिला युगल आदि तीन प्रोजेक्ट चैंपियन तैयार किए गए। इस प्रतियोगिता के अंकों को चीन पिकलबॉल टूर अंक रैंकिंग प्रणाली में शामिल किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से 200 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया।
यह आयोजन संस्कृति, खेल, पर्यटन और व्यवसाय के गहन एकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिता स्थल में एक विशिष्ट सांस्कृतिक क्षेत्र, ब्रांड प्रदर्शन क्षेत्र और इंटरैक्टिव अनुभव क्षेत्र भी है।
अंजलि