सोलोमन द्वीप के प्रधान मंत्री के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार

2024-07-20 16:19:09

इस जुलाई के मध्य में सोलोमन द्वीप के प्रधान मंत्री जेरमिआह मानेले ने चीन की यात्रा की। दोनों पक्षों ने संयुक्त बयान जारी कर नये युग में चीन -सोलोमन द्वीप साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने पर सहमति व्यक्त की। इस यात्रा के दौरान मानेले ने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) को एक विशेष साक्षात्कार दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद सोलोमन द्वीप और चीन ने कई विकास सहयोग परियोजनाएं चलायीं। हम चीन से दिये गये समर्थन के प्रति आभारी हैं और ऐसी साझेदारी व सहयोग बनाए रखने को इच्छुक हैं।

मानेले ने बताया कि बुनियादी संस्थापन के निर्माण में चीन हमारे सब से बड़ा साझेदार बन चुका है। सोलोमन द्वीप को अधिक सड़कें,हवाई अड्डे के रनवे, ऊर्जा व दूर संचार संस्थापन के निर्माण की जरूरत है। इसके अलावा हमें स्कूल व अस्पताल जैसे अधिक सामाजिक बुनियादी संस्थापनों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड निर्माण का सहनिर्माण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बेल्ट एंड रोड पहल के तहत सोलोमन द्वीप में चीन की मदद से अनेक परियोजनाएं चलती हैं। इस यात्रा में हमने बेल्ट एंड रोड निर्माण और सोलोमन की वर्ष 2016—2035 राष्ट्रीय विकास योजना जोड़ने पर एक सहयोगी दस्तावेज़ पर भी हस्ताक्षर किये हैं।

मानेले ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के निपटारे में हम चीन के साथ सहयोग भी करना चाहते हैं। आशा है कि चीन हमारी नवीनकरणीय व हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा में निवेश करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन और सोलोमन द्वीप के बीच सहयोग की बड़ी सम्भावनाएं हैं। चीन के विकास, खासकर गरीबी उन्मूलन का अनुभव सीखने योग्य है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम