शैनशी में पुल ढहने पर शी चिनफिंग ने बचाव व राहत की पूरी कोशिश करने के निर्देश दिये
शुक्रवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर उत्तर पश्चिमी चीन के शैनशी प्रांत के चाशुइ जिले में एक्सप्रेस वे का एक पुल बाढ़ आने से ढह गया, जिससे कुछ गाड़ियां नदी में बह गईं। शनिवार की सुबह 10 बजे तक इस हादसे में मृतकों की संख्या 11 हो गयी है,अन्य तीस लोग लापता हैं।
हादसा होने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस पर अहम निर्देश देकर कहा कि वर्तमान में फौरन कार्य बचाव व राहत की पूरी कोशिश करना है। हमें लापता लोगों की तलाशी करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए ताकि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी को कम किया जा सके। इस दौरान हमें वैज्ञानिक बचाव पर ध्यान देकर, होने वाली आपदा से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
शी चिनफिंग ने बल दिया कि वर्तमान में चीन बाढ़ की रोकथाम के कुंजीभूत चरण में दाखिल हुआ है ।विभिन्न क्षेत्रों और विभागों को निगरानी व पूर्वचेतावनी मज़बूत कर जनता की जान-माल की सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए।
चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने भी लापता लोगों की खोज करने की पूरी कोशिश करने और यथाशीघ्र ही इस हादसे के कारण की जांच करने की मांग की है। घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्य जोरों पर है।
(वेइतुंग)