शी चिनफिंग ने वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव न्गुयेन फू ट्रोंग के निधन पर शोक प्रकट किया
शनिवार की दोपहर के बाद सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन स्थित वियतनाम के दूतावास जाकर वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव न्गुयेन फू ट्रोंग के निधन पर शोक प्रकट किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि कामरेड न्गुयेन फू ट्रोंग एक दृढ़ मार्क्सवादी थे और वियतनामी जनता के महान नेता थे। हम हमेशा उनसे दोनों पार्टियों और दोनों देशों के सम्बंधों और विश्व समाजवादी कार्य के लिए दिये गये असाधारण योगदान को याद करेंगे।
उन्होंने बल दिया कि सीपीसी और चीन सरकार वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की वियतनामी जनता को एकजुट कर अपनी राष्ट्रीय स्थिति से मेल खाने वाले समाजवाद के समृद्ध रास्ते पर चलने का डटकर समर्थन करती है। मुझे विश्वास है कि चीन और वियतनाम निश्चय ही समान कोशिश जारी रखकर चीन-वियतनाम साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाएंगे।
(वेइतुंग)