पेइचिंग में जारी सीपीसी के पूर्णाधिवेशन पर देश-दुनिया की नज़र- प्रो. स्वर्ण सिंह
2024-07-17 17:29:18
चीन में इन दिनों एक महत्वपूर्ण सत्र जारी है, जिस पर लोगों की नजर बनी हुई है। वह है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन। यह अधिवेशन 15 जुलाई को पेइचिंग में शुरू हुआ, जिसमें व्यापक तौर पर सुधारों को गहराने और चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने पर जोर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण पूर्णाधिवेशन 18 जुलाई को संपन्न हो जाएगा। इस बारे में सीएमजी संवाददाता अनिल पांडेय ने जेएनयू में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रोफेसर स्वर्ण सिंह के साथ खास बातचीत की। लीजिए पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश......