लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के साथ एकजुटता और सहयोग को लगातार मजबूत करेगा चीन: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-07-17 16:51:08

 चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 17 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीन-लैटिन अमेरिका संबंधों के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के साथ एकजुटता और सहयोग को मज़बूत करेगा, एक साथ वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल को लागू करेगा, "बेल्ट एंड रोड पहल" के संयुक्त निर्माण और क्षेत्रीय देशों की विकास रणनीतियों के बीच तालमेल को गहराई से बढ़ावा देगा, ताकि संयुक्त रूप से चीन-लैटिन अमेरिका साझा भविष्य समुदाय को अगले उज्ज्वल दशक में आगे बढ़ाया जा सके।

   17 जुलाई 2014 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्रासीलिया में चीन-लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई नेताओं की बैठक में भाग लिया और पहली बार चीन-लैटिन अमेरिका साझा भविष्य समुदाय के निर्माण का प्रस्ताव रखा। इसने नए युग में चीन-लैटिन अमेरिका संबंधों के विकास की दिशा बताई है और लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों से इसे व्यापक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि 10 वर्षों में दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से चीन और लैटिन अमेरिका के बीच साझा भविष्य समुदाय के निर्माण में लगातार नई प्रगतियां और उपलब्धियां प्राप्त हुईं। चीन-लैटिन अमेरिका संबंध समानता, आपसी लाभ, नवाचार, खुलेपन और लोगों को लाभ के एक नए युग में प्रवेश कर चुके हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम