फिलिपींस के साथ समुद्र संबंधी सवाल के समुचित समाधान के लिए प्रयासरत चीन:लिन च्येन

2024-07-17 16:40:17

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 17 जुलाई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन हमेशा फिलिपींस के साथ वार्ता से समुद्र संबंधी सवाल के समुचित समाधान की कोशिश करता है।

उन्होंने कहा कि इस महीने के शुरु में दक्षिण चीन सागर सवाल पर चीन फिलिपींस सलाह मशविरे तंत्र की नौवीं बैठक पर दोनों पक्षों ने संपर्क व्यवस्था संपूर्ण बनाने पर रायों का आदान प्रदान किया। दोनों पक्ष सहमत हुए कि वे राजनयिक पक्ष और समुद्री पुलिस के बीच संवाद मजबूत करने और एक साथ समुद्री स्थिति की स्थिरता और दोनों देशों के संबंधों की समग्र स्थिति की सुरक्षा करेंगे।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम