सीपीसी केंद्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन दुनिया में अधिक चीनी अनुभव का योगदान करने की प्रतीक्षा:पाकिस्तान के योजना मंत्री

2024-07-17 10:52:38

हाल ही में 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति का तीसरा पूर्णाधिवेशन चल रहा है। इस मौके पर पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने चाइना डेली को दिये एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि चीन की सफलता मानव इतिहास में एक अभूतपूर्व पहल है। उन्हें विश्वास है कि वर्तमान पूर्णाधिवेशन का आयोजन 2035 तक चीन को मूल रूप से समाजवादी आधुनिकीकरण को साकार करने के लिए एक नया रोडमैप प्रदान करेगा।

अहसान इकबाल ने कहा कि दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति के चरण में है और नई प्रौद्योगिकियां विकास के बुनियादी मॉडल को बदल रही हैं। चीन की अर्थव्यवस्था श्रमिक केंद्रित कारोबार से प्रौद्योगिकी-संचालित अर्थव्यवस्था में बदल रही है और साथ ही महत्वपूर्ण प्रगति हो चुकी है। उनका मानना है कि यह न केवल चीनी लोगों के लिए, बल्कि चीन के दोस्तों के लिए भी एक अच्छी बात है। वह वर्तमान पूर्णाधिवेशन दुनिया में अधिक चीनी अनुभव का योगदान करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम