चीन ने अमेरिका के साथ सैन्य नियंत्रण और प्रसार की रोकथाम पर विचार-विमर्श स्थगित करने का फैसला किया

2024-07-17 16:39:26

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने बुधवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन ने अमेरिका के साथ सैन्य नियंत्रण और प्रसार की रोकथाम पर सलाह मशविरा अस्थाई तौर पर स्थगित करने का फैसला किया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी अमेरिका पर है।

प्रवक्ता ने कहा कि एक अरसे से अमेरिका ने चीन के विरोध की उपेक्षा कर थाईवान के प्रति सैन्य बिक्री जारी रखी और चीन के केंद्रीय हितों पर गंभीर नुकसान पहुंचाने और द्विपक्षीय विश्वास बर्बाद करने वाली कई नकारात्मक कार्रवाइयां कीं ,जिसने दोनों पक्षों के बीच सैन्य नियंत्रण और प्रसार की रोकथाम पर सलाह मशविरा जारी रखने का राजनीतिक माहौल नष्ट किया है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और सहयोग व साझा जीत के आधार पर अमेरिका के साथ अंतर्राष्ट्रीय सैन्य नियंत्रण पर संपर्क बनाए रखना चाहता है, लेकिन अमेरिका को चीन के केंद्रीय हितों का सम्मान कर वार्तालाप के लिए जरूरी स्थिति तैयार करनी है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम