संबंधित पक्षों के साथ मिलकर फिलिस्तीन के आंतरिक सुलह लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहता है चीन: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-07-16 16:43:07

16 जुलाई को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने यह सवाल पूछा कि जानकारी के अनुसार 20 और 21 जुलाई को हमास और फतह के वरिष्ठ नेता पेइचिंग में सुलह वार्ता करेंगे। क्या चीन इसकी पुष्टि कर सकता है?

   इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन हमेशा वार्ता और परामर्श के माध्यम से सुलह और एकता हासिल करने में फिलिस्तीन के विभिन्न पक्षों का समर्थन करता है। चीन फिलिस्तीन के विभिन्न पक्षों के लिए सुलह वार्ता करने के लिए मंच प्रदान करने और अवसर पैदा करने चाहता है। चीन और विभिन्न संबंधित पक्ष एक ही दिशा में काम कर रहे हैं। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर संचार और समन्वय को मजबूत करना और फिलिस्तीन के आंतरिक सुलह लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है। रिपोर्टर के द्वारा पूछे गए विशिष्ट मुद्दों के संबंध में, यदि कोई समाचार है, तो चीन उसे उचित समय पर जारी करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम