हैती की स्थिरता की बहाली के लिए कोशिश जारी रखेगा चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-07-16 16:44:44

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 16 जुलाई को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन यूएन सुरक्षा परिषद द्वारा हैती में यूएन जनरल कार्यालय की अवधि बढ़ाने का अधिकार प्रदान करने संबंधी नवंबर 2743 प्रस्ताव का समर्थन करता है और हैती की स्थिति की बहाली के लिए कोशिश जारी रखेगा।

रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई को यूएन सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से हैती में यूएन जनरल कार्यालय की अवधि बढ़ाने संबंधी 2743 प्रस्ताव पारित किया। चीन ने इस के पक्ष में वोट डाला।

संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि चीन लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदार और रचनात्मक रूख से हैती सवाल के निपटारे में भाग लेता है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम