चीन ने नाटो के वाशिंगटन शिखर सम्मेलन घोषणा में चीन से संबंधित विषयों का कड़ा विरोध किया

2024-07-11 19:28:36

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 11 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नाटो का "वाशिंगटन शिखर सम्मेलन घोषणा" एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तनाव को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और शीत युद्ध की मानसिकता और युद्धवादी बयानबाजी से भरा है। खास तौर पर चीन से संबंधित विषय पूर्वाग्रह, बदनामी और उकसावे से भरे हैं। हम इससे पूरी तरह असंतुष्ट हैं और इसका कड़ा विरोध करते हैं, और हमने नाटो के सामने गंभीरता से इस मामले को उठाया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन से जुड़ी बयान की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि चीन बिना किसी सबूत के रूसी रक्षा उद्योग के लिए चीन के समर्थन के बारे में अमेरिका द्वारा लगातार गलत जानकारी प्रसारित करने का कड़ा विरोध करता है। चीन अमेरिका द्वारा की गई गलत टिप्पणियों पर कड़ा असंतोष और कड़ा विरोध जताता है।

उनके अलावा लिन च्येन ने यह भी कहा है कि चीन बाद में इंडोनेशिया द्वारा विशिष्ट उत्पादों पर लगाए जाने वाले सुरक्षा शुल्कों पर बारीकी से ध्यान देगा, और उद्यमों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। चीन-इंडोनेशिया सहयोग की प्रकृति पारस्परिक रूप से लाभप्रद और उभय जीत वाली है। दोनों देश मुक्त व्यापार का दृढ़ता से समर्थन करते हैं, संरक्षणवाद का विरोध करते हैं और द्विपक्षीय आर्थिक, व्यापार और निवेश सहयोग के स्वस्थ और स्थिर विकास को बनाए रखने के लिए सक्रिय रूप से प्रतिबद्ध हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम