चीन में ऑटोमोबाइल उद्योग का विकास

2024-07-10 15:38:40

चीनी ऑटोमोबाइल उद्योग संघ ने 10 जुलाई को कहा कि चीन में ऑटोमोबाइल उद्योग का अच्छा प्रदर्शन दिखता है। मुख्य आर्थिक सूचकांक में इजाफा हो रहा है।

आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से जून तक ऑटोमोबाइल का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 1 करोड़ 38 लाख 91 हजार और 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार रही, जो वर्ष 2023 की समान अवधि की तुलना में 4.9 प्रतिशत और 6.1 प्रतिशत अधिक है।

नवीन ऊर्जा वाहन का उत्पादन और बिक्री क्रमशः 49 लाख 29 हजार और 49 लाख 44 हजार रही, जो साल 2023 की इसी अवधि से 30.1 फीसदी और 32 फीसदी ज्यादा है। बाजार में नवीन ऊर्जा वाहनों का अनुपात 35.2 प्रतिशत तक पहुंचा।

वहीं, ऑटोमोबाइल बाजार में चीनी ब्रांड के वाहनों का अनुपात लगातार बढ़ा, जो 61.9 प्रतिशत तक पहुंचा। जनवरी से मई तक ऑटोमोबाइल विनिर्माण उद्योग के उत्पादन मूल्य में 10.5 फीसदी की वृद्धि हुई।

चीनी ऑटोमोबाइल उद्योग संघ ने कहा कि इस साल की दूसरी छमाही में उदार नीतियों के चलते ऑटोमोबाइल बाजार में उपभोग की निहित शक्ति बढ़ेगी। इससे पूरे साल में स्थिर विकास करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम