शी चिनफिंग ने सोलोमन द्वीप के नए गवर्नर जनरल डेविड टीवा कपू को बधाई दी

2024-07-08 18:22:53

8 जुलाई को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोलोमन द्वीप के गवर्नर जनरल के रूप में कार्यभार संभालने पर डेविड टीवा कपू को बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2024 चीन और सोलोमन द्वीप के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 5वीं वर्षगांठ है। पिछले 5 सालों में, दोनों देशों ने आपसी राजनीतिक विश्वास को गहरा करना जारी रखा है, व्यावहारिक सहयोग से सार्थक परिणाम प्राप्त किए हैं और आपसी मूल हितों व प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन किया है। इससे दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है। शी चिनफिंग ने बताया कि वे चीन-सोलोमन द्वीप संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं। उन्होंने नए युग में चीन और सोलोमन द्वीप के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए गवर्नर जनरल डेविड टीवा कपू के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम