ली छ्यांग ने नये ब्रिटिश प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा

2024-07-08 09:45:12

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 7 जुलाई को केर स्टार्मर को नये ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजा।

ली छ्यांग ने कहा कि चीन और ब्रिटेन दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य और विश्व के मुख्य आर्थिक समुदाय है। दोनों देशों के बीच समन्वय व सहयोग मज़बूत करना दोनों पक्षों के हित में है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों के निपटारे के लिए लाभदायक भी है। चीन सरकार चीन-ब्रिटेन सम्बंध को बड़ा महत्व देती है और नयी ब्रिटिश सरकार के साथ समान कोशिश कर पारस्परिक राजनीतिक विश्वास मजबूत करने ,परस्पर लाभ वाले सहयोग का विस्तार करने ,सांस्कृतिक आदान प्रदान व लोगों की आवाजाही घनिष्ट करने को उत्सुक है ताकि अपने-अपने आर्थिक व सामाजिक विकास को मदद मिले और विश्व शांति,स्थिरता व समृद्धि को बढ़ावा मिले।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम