चीन ने अमेरिका से "तिब्बती स्वतंत्रता" ताकतों का समर्थन बंद करने का आग्रह किया

2024-07-08 19:17:30

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के तिब्बत से जुड़े बयान के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 8 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह तिब्बत से संबंधित मुद्दों के महत्व और संवेदनशीलता को पूरी तरह से समझे और चीन विरोधी अलगाववादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए किसी भी रूप में "तिब्बती स्वतंत्रता" ताकतों का समर्थन करना बंद करे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लिंकन ने एक बयान जारी कर दलाई लामा को उनके 89वें जन्मदिन पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका तिब्बती भाषा, धर्म और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के प्रयासों का समर्थन करेगा, जिसमें धार्मिक नेताओं की स्वतंत्र पसंद भी शामिल है। इसकी चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, 14वें दलाई लामा कोई शुद्ध धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि एक राजनीतिक निर्वासित व्यक्ति हैं जो धर्म की आड़ में चीन विरोधी अलगाववादी गतिविधियों में संलग्न हैं। तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर चीन सरकार का रुख सतत और स्पष्ट है। तिब्बती मामले चीन के आंतरिक मामले हैं और इसमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है।

चीन के विरुद्ध दुष्प्रचार अभियानों की अमेरिकी योजना और कार्यान्वयन के जवाब में लिन च्येन ने कहा कि चीन अमेरिका की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है और अमेरिका से आग्रह करता है कि वह स्पष्टीकरण दे और चीन को बदनाम करना और निंदा करना तुरंत बंद करे और जिम्मेदार तरीके से साइबरस्पेस में शांति और सुरक्षा बनाए रखे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम