शी चिनफिंग ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पेज़ेशकियन को बधाई संदेश भेजा

2024-07-06 18:50:04

6 जुलाई को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मसूद पेज़ेशकियन को संदेश भेज कर उनके ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी।

शी ने कहा कि चीन और ईरान के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का एक लंबा इतिहास रहा है, आधी सदी से भी पहले राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, द्विपक्षीय संबंधों ने स्वस्थ और स्थिर विकास बनाए रखा है। जटिल क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के सामने, चीन और ईरान ने हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है, लगातार रणनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत किया है, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को लगातार बढ़ावा दिया है, और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर अच्छा संचार और समन्वय बनाए रखा है। इससे न केवल चीन और ईरान के लोगों को लाभ हुआ है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व स्थिरता को बढ़ावा देने में भी सकारात्मक योगदान मिला है।

अपने बधाई संदेश में शी ने यह भी कहा कि वह चीन-ईरान संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं और राष्ट्रपति पेज़ेशकियन के साथ मिलकर चीन-ईरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी को गहराई से आगे बढ़ाने के लिए समान प्रयास करना चाहते हैं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम