स्थिर और आपसी लाभकारी चीन-ब्रिटेन संबंधों का विकास दोनों लोगों के बुनियादी हितों में है- चीन

2024-07-05 16:56:47

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 5 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में ब्रिटेन में आयोजन चुनाव के बारे में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमने चुनाव परिणाम पर ध्यान दिया है और चीन-ब्रिटेन संबंध के विकास पर चीन का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन और ब्रिटेन दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं हैं। एक स्थिर और आपसी लाभकारी चीन-ब्रिटेन संबंध विकसित करना दोनों देशों के लोगों के बुनियादी हितों में है, और यह दोनों पक्षों के लिए वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से जवाब देने और विश्व शांति व विकास को बढ़ावा देने के लिए भी अनुकूल है।

प्रवक्ता ने आशा जतायी कि चीन ब्रिटेन के साथ आपसी सम्मान, सहयोग और जीत-जीत के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को सही रास्ते पर आगे बढ़ागा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम