पेइचिंग:वैश्विक साझा विकास कार्रवाई मंच का दूसरा उच्चस्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा

2024-07-05 16:55:44

5 जुलाई को चीनी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी से मिली खबर के अनुसार, वैश्विक साझा विकास कार्रवाई मंच का दूसरा उच्चस्तरीय सम्मेलन 11 से 13 जुलाई तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा।

इस मंच का आयोजन वैश्विक विकास पहल के कार्यान्वयन में एक महत्वपूर्ण कदम है। "सतत विकास, निरंतर कार्रवाई और साझा भविष्य के निर्माण को बढ़ावा दें" थीम वाले मौजूदा मंच में 50 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि भाग लेंगे।

चीनी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के उप प्रधान चाओ फ़ंगथाओ ने कहा कि इस वर्ष चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ ही नहीं, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों को जारी करने की 70वीं वर्षगांठ भी है। हमें उम्मीद है कि मंच आम सहमति और व्यावहारिक सहयोग के निर्माण में नए परिणाम प्राप्त करेगा। मुख्य तौर पर वैश्विक विकास पहल के आठ प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगा। सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र साल 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन में नई गति लाएगा और साल 2030 के बाद वैश्विक विकास के लिए नए विचार भी प्रदान करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम