एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक में भाग लेने के लिए पेइचिंग से रवाना हुए शी चिनफिंग

2024-07-02 11:00:54

2 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग विशेष विमान से पेइचिंग से रवाना हुए और शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 24वीं बैठक में भाग लेने के लिए अस्ताना गए। वे कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव और तजाकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के निमंत्रण पर दोनों देशों की राजकीय यात्रा करेंगे।

शी चिनफिंग के साथ सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के सामान्य कार्यालय के निदेशक छाए छी, सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलिट ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम