अस्ताना शिखर सम्मेलन के बाद चीन बनेगा 2024-2025 एससीओ अध्यक्ष देश

2024-07-01 17:52:24

कजाकिस्तान के अस्ताना में जल्द ही होने वाला शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन इस वर्ष एससीओ ढांचे में सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान जाएंगे। इस संबंध में माओ निंग ने कहा कि 23 साल पहले एससीओ की स्थापना के बाद से, सदस्य देश हमेशा आपसी विश्वास, पारस्परिक लाभ, समानता, परामर्श, विविध सभ्यताओं का सम्मान और सामान्य विकास की तलाश वाली "शांगहाई भावना" को बरकरार रखते हुए एकता और आपसी विश्वास को बढ़ावा देते हैं और बहुपक्षीय सहयोग करते हैं। उन्होंने एससीओ को क्षेत्रीय सुरक्षा अवरोध, सहयोग का पुल, मित्रता का बंधन और रचनात्मक शक्ति बनायी, और साथ ही, नए प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और नए प्रकार के क्षेत्रीय सहयोग का उदाहरण स्थापित किया।

चीनी प्रवक्ता के मुताबिक, एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान, राष्ट्रपति शी विभिन्न देशों के नेताओं के साथ नई स्थिति में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की मजबूती, और वर्तमान में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, और एससीओ के अगले विकास के लिए योजनाएं और व्यवस्थाएं बनाएंगे।

माओ निंग ने यह भी कहा कि अस्ताना शिखर सम्मेलन के बाद, चीन 2024-2025 एससीओ अध्यक्ष देश बनेगा। सात वर्षों के बाद चीन एक बार फिर अध्यक्ष देश का पद संभालेगा। चीन इसे बहुत महत्व देता है और पूरी तरह से तैयारी कार्य शुरू कर दिया है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर "शांगहाई भावना" के मार्गदर्शन में राजनीति, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, व्यापार और मानविकी आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करना चाहता है, ताकि एससीओ के उच्च गुणवत्ता वाले विकास और ज्यादा घनिष्ठ एससीओ साझा भविष्य वाले समुदाय की स्थापना को बढ़ावा दिया जा सके, क्षेत्रीय लोगों को अधिक लाभ मिल सके, और विश्व में स्थाई शांति एवं सामान्य समृद्धि के लिए अधिक योगदान दिया जा सके।    

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम