चीनी विदेश मंत्रालय ने नासा प्रवक्ता के कथन पर प्रतिक्रिया दी

2024-07-01 17:53:15

नासा के प्रवक्ता फेथ मार्को ने 28 जून को कहा कि चीन ने चंद्रमा के सुदूर से नमूने एकत्र करने के मिशन को पूरा करने के लिए फ्रांस, इटली, पाकिस्तान और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ सहयोग किया, लेकिन उसने नासा की भागीदारी की मांग नहीं की है। हालाँकि चीन चंद्रमा की मिट्टी के अध्ययन में भाग लेने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों का स्वागत करता है, लेकिन उसने सीधे तौर पर नासा को आमंत्रित नहीं किया है।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 1 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी सरकार चीन-अमेरिका एयरोस्पेस आदान-प्रदान और सहयोग के लिए खुली है। चीनी चंद्र डिटेक्टर छांग-अ 6 मिशन ने दुनिया के लिए अवसरों की घोषणा की, और हम चंद्र नमूनों के अध्ययन में भाग लेने के लिए दुनिया भर के देशों का स्वागत करते हैं।

माओ निंग ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका वुल्फ क्लॉज जैसे घरेलू कानूनों के अस्तित्व को भूल गया है। हमें नहीं पता कि अमेरिकी वैज्ञानिकों और संबंधित संस्थानों को उनकी अपनी सरकार चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग में भाग लेने की अनुमति देगी या नहीं।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम