चीनी राष्ट्रपति की कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान यात्रा से संबंधित जानकारी

2024-07-01 17:47:09

1 जुलाई को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कजाकिस्तान और ताजिकिस्तान यात्रा पर संवाददाताओं को जानकारी दी। माओ निंग ने कहा कि यह राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कजाकिस्तान की पांचवीं यात्रा है, और पांच साल बाद शी चिनफिंग की ताजिकिस्तान की राजकीय यात्रा भी है।

माओ निंग के अनुसार, राष्ट्रपति शी कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के साथ बातचीत करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों, प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थितियों पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

माओ निंग ने विश्वास जताया कि राष्ट्रपति शी की यात्रा चीन-कजाकिस्तान संबंधों के उन्नयन को और बढ़ावा देगी, "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण में दोनों देशों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग के अर्थ को समृद्ध करेगी और दोनों देशों के लोगों की भलाई को और बढ़ाएगी।

वहीं, शी चिनफिंग ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन के साथ बातचीत करेंगे, द्विपक्षीय संबंधों, प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग और अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थितियों पर गहन विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और चीन-ताजिकिस्तान संबंधों के अगले विकास के लिए नई योजनाएं बनाएंगी।

माओ निंग ने कहा कि चीन राजनीतिक आपसी विश्वास को और मजबूत करने, "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग को गहरा करने, लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने, चीन-ताजिकिस्तान संबंधों के विकास में नई मजबूत गति लाने के लिए ताजिकिस्तान के साथ काम करने के लिए उत्सुक है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम