शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांत जारी होने की 70वर्षगांठ की महासभा में भाग लेने वाले डॉ.अविजित के साथ एक विशेष बातचीत

2024-06-29 14:51:08

शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांत जारी होने की 70वर्षगांठ की महासभा में भाग लेने के लिए चीन आए, विश्वभारती यूनिवर्सिटी के चीनी भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख  डॉ.अविजित बनर्जी। उन्होंने सभा में भाषण देते कहा कि शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांत एशियाई मूल्यों को व्यक्त करते हैं,चीन और भारत दोनों एशियाई देश हैं, हमें पश्चिमी मूल्यों का पालन नहीं करना चाहिए। 

शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पाँच सिद्धांत ने न केवल चीन और भारत के बीच शांति को बढ़ावा देने में, बल्कि विश्व शांति को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि इन सिद्धांतों को सही और प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए।



रेडियो प्रोग्राम