चीन के स्वास्थ्य सेवा कार्यों में लगातार हो रहा है सुधार

2024-06-26 08:38:18

चीन में हो रहा विकास पिछले कई दशकों में लगातार नजर आया है। स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो चीन ने काफी तरक्की की है। एक ओर चीनी नागरिकों की जीवन प्रत्याशा में बढ़ोतरी देखने को मिली है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न रोगों के निपटारे में तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। पहले चीन में छोटी-छोटी बीमारियों  के इलाज़ में भी बहुत समय लगता था। हालांकि अब इसमें बदलाव आ चुका है, क्योंकि तकनीक के सहारे व्यापक बदलाव हो गया है। जाहिर है कि सरकार के प्रयासों से लोगों के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है, क्योंकि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो गयी हैं। इसके साथ ही चीनी नागरिक खुद भी स्वास्थ्य के प्रति सजग हो चुके हैं, जिससे उनकी हेल्थ क्वालिटी अच्छी हो रही है।

इस बीच चीन सरकार के विभिन्न विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवा कार्यों में सुधार जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध लगते हैं। वहीं हाल ही में जारी 2024 के लिए स्वास्थ्य सेवा सुधार कार्यों की सूची के अनुसार, चीन अपने स्वास्थ्य सेवा सुधार को गहरा करने के प्रयासों के तहत सार्वजनिक अस्पतालों के सुधार और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को और बढ़ावा देगा।

राज्य परिषद के सामान्य कार्यालय ने इस बारे में दस्तावेज जारी किया है। इसके मुताबिक चीन के फुच्येन प्रांत का उदाहरण दिया गया है। बताया गया है कि स्थानीय सरकारों को फुच्येन प्रांत के सानमिंग शहर से सीख लेने को कहा गया है। क्योंकि वहां लागू की गयी स्वास्थ्य सेवा सुधार व्यवस्था काफी सफल रही है। जिससे अन्य प्रांतों को सीखने में मदद मिल सकती है। एक तरह से सरकार की ओर से फुच्येन के मॉडल के आधार पर काम करने का आग्रह किया गया है।

ध्यान रहे कि सानमिंग शहर ने वर्ष 2012 में दवाओं और चिकित्सा सामग्री की अधिक कीमत और स्वास्थ्य सेवाओं में दवा और परीक्षणों के अत्यधिक उपयोग के मामले को हल करने के लिए अपने वहां के सरकारी अस्पतालों में सुधार करना शुरू किया। जिसके कारण चिकित्सा देखभाल सेवाएं महंगी हो गईं और स्थानीय चिकित्सा बीमा निधि पर भारी बोझ पड़ा।

सरकार द्वारा जारी ताज़ा दस्तावेज में सार्वजनिक अस्पतालों में भुगतान प्रणाली के गहन सुधार का आह्वान किया गया है। जिसमें कहा गया है कि चिकित्साकर्मियों की आय स्थिर होनी चाहिए और इसे दवाओं, चिकित्सा सामग्री, जांच और टेस्ट के बिलों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

दस्तावेज में जोर देकर कहा गया है कि चीन दवाओं और चिकित्सा सामग्री की राष्ट्रीय केंद्रीकृत मात्रा-आधारित खरीद को बढ़ावा देगा। इसके अलावा चिकित्सा सेवाओं के मूल्य निर्धारण को समायोजित करेगा। वर्ष 2018 से चीन ने दवा के लिए मात्रा-आधारित खरीद बोलियों के नौ दौर और कोरोनरी स्टेंट, कृत्रिम जोड़ों और इंट्राओकुलर लेंस जैसे चिकित्सा सामग्री के लिए कई बोलियां लगायीं।

इसके साथ ही चीन प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा क्षमता को बढ़ाने सहित अपनी चिकित्सा सेवा प्रणाली में सुधार करने पर फोकर करेगा। जबकि बुनियादी स्वास्थ्य बीमा प्रणाली में सुधार और वाणिज्यिक स्वास्थ्य बीमा को बढ़ावा देने के प्रयासों के साथ एक बहु-स्तरीय स्वास्थ्य बीमा प्रणाली स्थापित की जाएगी। दस्तावेज़ के अनुसार, चीन दवा के इस्तेमाल और प्रबंधन, दवा मूल्यांकन और अनुमोदन के तंत्र और दवाओं की आपूर्ति के संबंध में सुधार को भी गहरा करेगा।

इससे पता चलता है कि चीन में स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था सुधारने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जो अपने आप में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी बात है।

(अनिल पांडेय)

रेडियो प्रोग्राम