वीजा मुक्त देशों का विस्तार करेगा चीन

2024-06-25 18:13:11

विदेशी लोगों की आवाजाही बढ़ाने के लिए चीन ने वीजा मुक्त देशों के विस्तार का फैसला किया है। चीन न्यूजीलैंड,आस्ट्रेलिया,पोलैंड तीन देशों के आम पासपोर्ट धारकों के प्रति वीजा मुक्त नीति लागू करेगा।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक उपरोक्त देशों के आम पासपोर्ट धारक लोग व्यापार ,पर्यटन ,परिवार व दोस्तों से मिलने और 15 दिनों से कम समय के लिए ठहरने के लिए वीजा के बिना चीन में प्रवेश कर सकेंगे।

माओ निंग ने कहा कि इसके साथ हम संबंधित देशों से चीनी लोगों को वीजा में अधिक सुविधाएं प्रदान करने का अनुरोध करते हैं।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम