विभिन्न देशों के निवेशकों के लिए अधिक मौका और बेहतर वातावरण तैयार करेगा चीन:ली छ्यांग

2024-06-25 19:58:44

25 जून को चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने ता ल्येन शहर में वर्ष 2024 समर दावोस मंच में विदेशी उद्योग व व्यापार जगत के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न देशों के निवेशकों के लिए अधिक मौका और बेहतर वातावरण तैयार करेगा। आप लोगों का चीन में निवेश करने और चीन के गुणवत्ता विकास का लाभांश साझा करने का स्वागत है।

इस बैठक में लंबे समय से चीनी नवीन ऊर्जा वाहन के प्रति निराधार कथन के प्रति ली छ्यांग ने कहा कि चीनी नवीन ऊर्जा वाहन के निर्यात का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग है। चीनी उत्पादनों की प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति है,न कि भत्ते पर निर्भर है। चीन कभी भी विश्व व्यापार संगठन के व्यावसायिक भत्ते संबंधी नियमों के विरुद्ध नहीं है।

विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष श्वाब ने इस बैठक की अध्यक्षता की। करीब 40 देशों व क्षेत्रों के 200 उद्योग व व्यापार जगत के प्रतिनिधि इस में उपस्थित हुए।

(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम